October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

उड़ीसा के बालासोर में अब तक की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना में 233 लोगों के मरने की आशंका एवं 900 से ज्यादा घायल

Media With You

Listen to this article

ओडिशा के कोरोमंडल में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ गई है. ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी पीके जेना के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।  अब तक इस हादसे की वजह से 233 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी भी इजाफा हो सकता है। मौके पर राहत और बचाव दल अभी भी अभियान चला रहा है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए शासन ने अपनी ताकत झोंकी

अब तक की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में शुमार उड़ीसा के बालासोर में मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार को देखते हुए सरकार ने तीनों सेनाओं से सहयोग मांगा है और सेना की राहत बचाव कार्य हेतु टुकड़िया तैनात कर दी गई है जिसमें दुर्घटना स्थल के 100 किलोमीटर के दायरे में गैर सरकारी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है शासन प्रशासन के आला अधिकारी ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक सहित कई मंत्रियों का दुर्घटना स्थल पर जमावड़ा लगा है जिनकी देखरेख में बचाव एवं राहत कार्य को गति दी जा रही है वायु सेना के एयरक्राफ्ट द्वारा घायल जनों को अस्पतालों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा एक अनुमान के मुताबिक अभी भी कई शब्द ट्रेनों की बोगी में फंसे हुए हैं जिनको राहत और बचाव कार्य के दल कर्मियों द्वारा निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है

सीएम पटनायक ने घोषित किया एक दिन का राजकीय शोक

इस हादसे के बाद राज्यभर में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। प्रदेश के सूचना विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा जबकि घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस बीच रेल मंत्री अश्विन वैष्णव बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे के चलते गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम शनिवार को होने वाला था।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.