हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाएं है बुझते दिए
अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर 24 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी रहेंगे मौजूद, कुमार विश्वास बिखेरेंगे वाजपेयी की सांस्कृतिक विरासत के रंग
लखनऊ। 19 दिसंबर
‘हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए’। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यह मर्मस्पर्शी पंक्तियां शनिवार को लखनऊ की फिजाओं में गूंजेंगी। उनकी जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम गणमान्यजन मौजूद रहेंगे। कवि डॉ. कुमार विश्वास भी समारोह में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 24 दिसंबर को किया जा रहा है। शनिवार को शाम पांच बजे से अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (केजीएमयू) पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आहूत बैठक में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सुझाव साझा किए। बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के संस्मरणों को संकलित कर एक पुस्तक का रूप दिया जाएगा। पुस्तक प्रकाशन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी समाजसेवी सुभाष पांडेय को सौंपी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज के प्रचार व प्रसार का कार्य भी कमेटी के पदाधिकारी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सर्वेश अस्थाना, सुदीप भोला, दिनेश बावरा, हेमंत पांडेय, कविता तिवारी व अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।