October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

बारिश की बौछार से लखनऊ का मौसम हुआ खुशनुमा

Media With You

Listen to this article

लखनऊ 24 दिसंबर रात को हुई हल्की बारिश की बौछार के कारण मौसम बहुत खुशनुमा हो गया है हल्की बारिश की बौछार की वजह से पिछले 4 दिन से लगातार कोहरे और ठंड की गिरफ्त में आए लखनऊ सहित प्रदेश में काफी राहत मिली है जहां विजिबिलिटी मैं काफी अच्छा सुधार देखा गया है वही मंद मंद हवा के झोंके से ठंड का भी एहसास कम हुआ है पिछले लगातार 5 दिनों से प्रदेश में कोहरे और पाला की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी थी ठंड का एहसास भी लोगों को सता रहा था जिसमें कि आज शनिवार सुबह से ही काफी राहत महसूस की गई है हालांकि बारिश का कोई अनुमान नहीं है लेकिन फिर भी बादलों की आवाजाही से सूर्य देव तेज प्रकाश का एहसास कम होगा प्रदेश की दृश्यता हंड्रेड परसेंट तक मापी गई है जबकि हवा का झोंका मंद मंद गति से 12 किलोमीटर प्रति घंटे से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है वायुदाब 1000 एचपीए तक मापा गया है

  • क्रिसमस डे और वीकेंड की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में मौसम का हाल खुशनुमा रहने का अनुमान है हालांकि शनिवार को बादलों की आवाजाही रहेगी लेकिन पानी बरसने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा है विगत रात हुई बारिश के कारण कोहरा छठ गया है और दृश्यता सामान्य से कहीं ज्यादा 100% तक पहुंच गई है हवा मंद मंद चलने के कारण ठंड का एहसास में भी गिरावट देखी गई है 25 और 26 दिसंबर की बात करें तो सुबह के वक्त कोहरा रहने के आसार है जिससे दृश्यता में कमी आएगी बाकी दिन में मौसम साफ रहेगा शाम को बादलों की आवाजाही से सर्दी का एहसास बना रहेगा आने वाली लगभग पूरे हफ्ते में मौसम में मिलाजुला असर देखा जाने का अनुमान है सुबह के समय सर्दी और कोहरे की चादर रहने की संभावना बनी हुई है लेकिन दिन में  मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि सुबह और शाम को आसमान में बादल छाए रहने और कोहरा रहने की संभावना है

Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.