October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

भारत में रूसी नागरिकों की रहस्यमई मौत पर उठे सवाल

Media With You

Listen to this article

 दक्षिण उड़ीसा के रायगढ़ शहर में जिस प्रकार रूसी नागरिकों की रहस्यमई मौत हुई उस पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने सवाल खड़े किए हैं मृत रूसी नागरिकों में एक रूस के सांसद भी थे जो कि अपने किसी दोस्त के आयोजन में शामिल होने भारत पहुंचे थे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई विवेचना में कयास लगाया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सांसद पावेल के बीच उत्पन्न हुए राजनीतिक मतभेदों की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया इसको अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किसी भी दृष्टिकोण से रेखांकित किया जा रहा हो लेकिन नागरिकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दा और गहराता जा रहा है पढ़िए मीडिया विद यू की एक फीचर रिपोर्ट ……

रूस के सांसद और बिज़नेसमैन पावेल एंतोव की पोस्टमॉर्टम के मुताबिक़ उनकी मौत गिरने से लगी अंदरूनी चोट की वजह से हुई जबकि उनके साथी व्लादिमीर बेदेनोव की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस ने ये जानकारी बुधवार को दी.

दक्षिण ओडिशा के रायगड़ा शहर के एक होटल में दो दिनों के भीतर दो रूसी पर्यटकों की मौत की वजह को लेकर सस्पेंस लगातार बरक़रार है ओडिशा सरकार ने इस मामले में सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है और केस दर्ज किया है. लेकिन एक ही होटल में ठहरे इन दो रूसी पर्यटकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है दो रूसी पर्यटक- व्लादिमीर बेदेनोव (61) और उनके साथी पावेल एंटव (65) रायगड़ा शहर के साई इंटरनेशनल होटल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाए गए थे बेदेनोव 22 दिसंबर की सुबह होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

इसके दो दिन बाद शनिवार की शाम को बेदेनोव के मित्र और रूसी सांसद पावेल एंटव को होटल के कर्मचारियों ने ख़ून से लथपथ पाया. उनकी भी मौत हो चुकी थी बताया गया कि एंटव की मौत होटल की खिड़की से नीचे छत पर गिरने से हुई. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि होटल के किसी कर्मचारी ने गिरने की कोई आवाज़ नहीं सुनी चूंकि मामला दो विदेशी पर्यटकों की मौत का है तो ओडिशा सरकार ने इसे राज्य की क्राइम ब्रांच को सुपुर्द कर दिया हैक्राइम ब्रांच ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू की है

इन दोनों रूसी पर्यटकों की मौत का मामला भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा में है. इसके पीछे एक और बड़ा कारण ये भी है कि सांसद एंटव ने रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर आलोचना भी की थी लंदन के डेली मेल ने उन्हें पुतिन इन दोनों (मृतक) के साथ आए रूसी दंपति तुरोव और नतालिया और ट्रैवल एजेंट जितेंद्र सिंह से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है  इन तीनों को रायगड़ा से भुवनेश्वर लाया गया था. क्राइम ब्रांच के आईजी अमितेंद्र नाथ सिंह ने देर रात तक उनसे पूछताछ की बुधवार को तीनों को क्राइम ब्रांच के मुख्यालय कटक ले जाया गया, जहां वरिष्ठ अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.