बिहार पुलिस के गलवान वैली हिंसा में शहीद हुए किशोर सिंह के पिता को पिता को पीटने और गिरफ्तार करने के मामले में सियासी बवाल मच गया है। इस मामले में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात कर नाराजगी जताई है।
Defence minister Rajnath Singh spoke with Bihar CM Nitish Kumar over the thrashing of the father of a soldier, in Bihar, who lost his life in Galwan valley clash. Further, Defence minister condemned the act and expressed his displeasure: Sources
(File Pic) pic.twitter.com/VWCplWwnTd
— ANI (@ANI) March 1, 2023
बता दें कि बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाने के गांव कजरी बुजुर्ग में शहीद के पिता राज कपूर सिंह ने घर के सामने सरकारी जमीन पर बेटे जय किशोर सिंह का स्मारक बना दिया था। स्मारक बनाने का विरोध करने वाले कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई दी। इसके बाद बिहार पुलिस ने शहीद के पिता को न सिर्फ बुरी तरह पीटा बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा