अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर नारेबाजी कर रहा था विपक्षी सांसदों के वॉकआउट करने पर पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का यही काम है कचरा फेंको, झूठ बोलो और भाग जाओ विपक्ष में सुनने का धैर्य नहीं है
विपक्ष की लगातार उठ रही मांग के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे उन्होंने अपने अभिभाषण में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला है. इसमें विपक्ष जिसका बुरा चाहता है, उसका भला होता है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर अफवाह फैलाई गई. जब विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा तब भी भला हो गया
देश एनपीए के गंभीर संकट में था. एनपीए के संकट को पार करके नई ताकत से वापस आए. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते यह बात कही जिस सदन में ठहाके लगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एचएएल को लेकर भी बहुत बाते कहीं गई. विपक्ष का आरोप था कि एचएएल खत्म हो गया, डिफेंस इंड्रस्ट्री खत्म हो गई. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि खेतों में वीडियो की तरह वहां भी वीडियो शूट कराया गया था. आज वही एचएएल देश की आनबान शान बनकर उभरा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरह से, विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) ने फैसला किया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, लोगों के आशीर्वाद के साथ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Vipaksh ke logon ko ek secret vardaan mila hua hai ki jiska bhi yeh log bura chahenge uska bhala hi hoga.' One such example is standing before you. '20 saal ho gaye kya kuch nahi hua par bhala hi hota gaya.." pic.twitter.com/uT8vjtHvSC
— ANI (@ANI) August 10, 2023
एलआईसी पर भी बहुत कुछ बोला गया, लेकिन वह मजबूत हो रही है
पीएम मोदी ने कहा कि एलआईसी के उपर भी बहुत कुछ बोला गया. वही आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. सरकारी कंपनियों पर गाली देने वाली कंपनियों पर भी दांव लगा दीजिए. ये जिन सरकारी संस्थाओं के मृत्यु घोषणा करते हैं वो जीवित हो जाती. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कहा, “आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि ‘आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं’. विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया, लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे