ब्रिटेन 15 अगस्त प्रख्यात भारतीय संत एवं सरस कथा वाचक पूज्य श्री मुरारी बापू जी इन दिनों लंदन के दौरे पर हैं जहां उनके कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मैं राम कथा के कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भाग लिया एवं सभी भारतवंशियों को 15 अगस्त के लिए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की
“Bapu, Jai Siya Ram.. I am not here as a Prime Minister but as a Hindu on the Independence Day of India.”
Britain’s PM Rishi Sunak welcoming Pujya Murari Bapu to University of Cambridge
Proud of Bharat. Proud of its culture.
An unapologetic Hindu. pic.twitter.com/54jMCjBC2y— J Nandakumar (@kumarnandaj) August 16, 2023
प्रख्यात संत श्री मुरारी बापू श्री राम कथा गायन के लिए इस समय लंदन में मौजूद है जहां प्रसिद्ध कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मैं एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पहुंचकर राम कथा का श्रवण किया एवं मौजूद सभी भारतीयों को 15 अगस्त की स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ऋषि सुनक का उद्बोधन कुछ खास अंदाज में प्रस्तुत हुआ उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बताते हुए कहा है कि मैं हिंदू धर्म में आस्था रखने वाला व्यक्ति हूं मैं अपने बचपन में भी मंदिर जाया करता था प्रसाद तथा भंडारा करवाने में रुचि लेता था तथा आज भी संत श्री मुरारी बापू का उदाहरण देते हुए बतलाया कि जिस प्रकार मुरारी बापू अपने पीछे हनुमान जी का चित्र लगाकर कथा गायन करते हैं उसी प्रकार में भी गणेश जी को अपनी टेबल पर रखता हूं जिससे हमको यह शिक्षा मिलती है कि गणेश जी के तरह सभी की बात को पूर्णतया गंभीरता से सुनकर ही जवाब देना चाहिए उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे यह कहा है कि जब भी हमको मार्ग नहीं दिखता है तो अंधेरे में हिंदू धर्म हमको प्रकाश दिखता है उन्होंने अपने भाषण को शुरू करने से पहले जय श्री राम का नारा भी लगाया और खुलकर बताया कि मैं हिंदू हूं लेकिन ब्रिटेन का नागरिक हूं और इस समय मैं यहां प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं बतौर हिंदू धर्म में विश्वास रखने की वजह से राम कथा में शामिल हुआ हो कार्यक्रम के अंत में पूज्य श्री मुरारी बापू ने उनको शिवजी की मूर्ति भेंट की
राम हमेशा से मुझे प्रेरणा देते हैं
ऋषि सुनक ने इस दौरान कहा, ‘धर्म मुझे देश के लिए बेस्ट काम करने के लिए साहस और शक्ति देता है। राम हमेशा से मुझे प्रेरणा देते हैं। वे जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करना, विनम्रता के साथ शासन करना और निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मूल्य कर्तव्य या सेवा का है।
ऋषि सुनक ने मुरारी बापू से कहा कि जैसे आपके मंच पर गोल्डन हनुमान जी का चित्र है, उसी तरह 11 डाउनिंग स्ट्रीट में, मैं अपनी डैस्क पर भगवान गणेश जी की एक मूर्ति रखता हूं और इस पर मुझे गर्व है।