October 23, 2024 |

BREAKING NEWS

ब्रिटेन PM ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली, G20 समिट

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली 8 सितंबर भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं। बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है।

ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति के साथ आए हैं।

ऋषि सुनक ने दिल्ली पहुंचने से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि वो बहुत ही क्लियर फोकस के साथ जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने खुद को ‘भारत का दामाद’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत किया।

6:00 पहुंचे ऑस्ट्रेलिया ए प्रधानमंत्री आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे पहुंचेंगे और उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे। जर्मनी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष नौ सितंबर को पहुंचेंगे। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज सुबह आठ बजे पहुंचेंगे और उनका स्वागत राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.