October 23, 2024 |

BREAKING NEWS

बढ़ती महंगाई और महंगी शिक्षा: “एक संघर्ष” इसको कैसे मैनेज किया जाए बता रहे हैं Pkjफाइनेंशियल एक्सपर्ट

Media With You

Listen to this article

आजकल के समय मे बढ़ती महंगाई और महंगी शिक्षा के बीच एक अजीब सा संघर्ष बना हुआ है। रोजमर्रा के खर्च एवं बढ़ती महंगाई का सीधा असर हमारे बच्चो की शिक्षा पर भी पड रहा है। जिसके परिणामस्वरूप, कई परिवारों को अधिक आर्थिक दबाव महसूस होता है। मॉडर्न स्कूल अलीगंज द्वारा आयोजित बाल मेले मैं शिरकत करते हुए पीकेजी फाइनेंशियल एक्सपर्ट पवन कुमार जैन ने आए हुए सभी बच्चों के माता-पिता से यह बात कही https://youtube.com/watch?v=A7ONu5P9d7U&feature=sharedhttps://youtube.com/watch?v=A7ONu5P9d7U&feature=shared

उन्होंने कहा की मध्यमवर्गीय परिवारों में माता – पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करता है, कुछ इसमें सफल हो जाते है कुछ नही। हम अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा देने मे असफल न हो उसके लिए हम भविष्य मे होने वाले उनके शिक्षा के खर्च और शादी के खर्च को पूरा करने के लिए आज से ही बचत करना शुरू कर सकते है। भारत मे *शिक्षा का औसत खर्च सालाना १० प्रतिशत और सामान्य महंगाई 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है* और बाजार मे 4% से 15% प्रतिशत तक लाभ देने वाले वित्तयि उत्पाद मौजूद है। हमे सही वित्तयि उत्पाद चुन कर उसमे निवेश कर के भविष्य मे होने वाले खर्च को प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए।

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.