दिल्ली 3 जून लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल 4 जून को होगी। इससे पहले आज भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
पहली बार ऐसा हुआ कि मतदान होने के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई हो। मीडिया से बातचीत में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मतगणना और एग्जिट पोल पर उठाए जा रहे सवालों पर बात की। बता दें कि बीते दिन भाजपा के शीर्ष नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मिलने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा था। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारण, पीयूष गोयल थे। INDIA आलयंस के शीर्श नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयुक्त से मिला था। इन मुलाकातों के बाद ही चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। आइए देखते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने क्या कहा