रोजगार मेले में आज 71000 नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे चुनाव से पूर्व चुनावी वादों को पूरा करने की कवायद तेज
यह दूसरा मौका है जब बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर राष्ट्र के 71000 युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा जाएंगे राष्ट्रव्यापी रोजगार मेले का दूसरा आयोजन करीब 10:30 बजे से शुभारंभ होगा
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस मेले के लिए अपने मंत्रियों की टीम भी तैयार की है जो देश के अलग-अलग स्थानों पर जाकर 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन को संबोधित करेंगे यह कार्यक्रम लखनऊ ग्रेटर नोएडा कोलकाता सिलीगुड़ी देहरादून सहित देश के 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है पूर्व मैं भी इसी प्रकार रोजगार मेले का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा 22 अक्टूबर को किया जा चुका है नियुक्ति पत्र मिलने वाले युवाओं में शिक्षक नर्सिंग स्टाफ रेडियोग्राफर डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टॉप तथा अन्य तकनीकी पदों पर भरे जाने वाले युवाओं की संख्या है अभी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की गई थी जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं किए गए
विश्वव्यापी छाई मंदी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तमाम युद्धों की आशंकाओं को देखते हुए केंद्र सरकार का यह फैसला साहसी माना जाएगा और उन तमाम युवाओं के साथ एक नई उम्मीद की किरण है जो पिछले दिनों करोना के बाद से अपने कैरियर को लेकर आशंकित थे युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कौशल दक्षता हासिल करके राष्ट्र के विकास में सहभागी कैसे बनना है इस बात का भी केंद्र सरकार द्वारा ध्यान रखा गया है
सुप्रीम कोर्ट एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद इस प्रकार के चुनावी स्टंट या घोषणाएं में कमी जरूर आई है लेकिन पूर्व मैं भी देखने को मिला है कि सरकारों ने सत्ता में आने के बाद चुनावी घोषणा पत्र को पूर्ण नहीं किया है लेकिन अब प्रतिस्पर्धा के दौर में चुनावी वादों को राजनीतिक दल आसानी से भुला नहीं पाएंगे