November 22, 2024 |

BREAKING NEWS

एमसीडी दिल्ली पर बीजेपी की बादशाह हद खत्म आप का कब्जा

शानदार जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी ने 134 सीट से जीती जबकि बीजेपी 104 पर ही सिमट गई

Media With You

Listen to this article

दिल्ली एमसीडी चुनाव में एक बात तो साफ है की आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के मुद्दे उठाए जिसका सार्थक परिणाम उसको 134 बालों में जीत के साथ मिला अब देखना यह होगा की कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर लड़ा गया यह चुनाव केवल जीत हासिल करने के लिए था अथवा दिल्लीवासियों को इन कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति भी मिलेगी अब जब आम आदमी पार्टी जीत गई है तो उसके सामने और भी दूसरी चुनौतियां है नतीजों के बाद जाने चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के कौन से 10 बादी थेý

दिल्ली नगर निगम एमसीडी पर बीजेपी की 15 साल की बादशाहट को खत्म कर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि बीजेपी को 104 सीटें ही मिल सके इस जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई दी केजरीवाल ने कहा दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बड़े भाई बेटे को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी दी इतना ही नहीं केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब हम सब मिलकर दिल्ली को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे लेकिन केवल दिल्ली को साफ स्वच्छ सुंदर और कूड़े से निजात दिलाना ही आम आदमी पार्टी का वादा नहीं था इसके अलावा भी कुछ था जिसको पूरा करना अरविंद केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी भी होगी क्या थे वह 10 चुनावी वादे जो आपन दिल्ली की जनता से किए थे

1. दिल्ली को सुंदर बनाएंगे कूड़े के तीनों पहाड़ खत्म करेंगे नया लैंडफिल साइट नहीं बनने देंगे कूड़े से निजात के लिए लंदन पेरिस और टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाएंगे

2. निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे नई बिल्डिंग और मकानों के नक्शे की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा नक्शे पास करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

3. दिल्ली को पार्किंग की समस्या से मुक्त दिलाएंगे स्थाई और व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा

4. लावारिस पशुओं से मुक्ति दिलाई जाएगी

5. निगम की सभी टूटी हुई सड़कों और गलियों को ठीक किया जाएगा

6. निगम के स्कूलों अस्पतालों और डिस्पेंसरी को शानदार बनाया जाएगा

7. दिल्ली के सभी पाठकों को सुंदर बनाया जाएगा दिल्ली के सुंदर और साफ-सुथरी वर्ग की

8. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा सरकार बनने के बाद हर महीने की 7 तारीख से पहले कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंचाई जाएगी

9. लाइसेंस लेने की प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन की जाएगी कन्वर्ज और पार्किंग फीस खत्म होगी इस वक्त राज खत्म किया जाएगा

10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे इन्हें लाइसेंस देने और भ्रष्टाचार से मुक्त खिलाएंगे

Adv


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.