October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत भूपेंद्र पटेल लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ

12 दिसंबर को नई सरकार का गठन भूपेंद्र पटेल ले सकते शपथ

Media With You

Listen to this article

गुजरात चुनाव 2022 मैं भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है 27 वर्षों से गुजरात विधानसभा में अपनी बादशाह हद कायम किए हुए भाजपा के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में थी सत्ता परिवर्तन का ख्वाब देख रही गुजरात  विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रथम बार विधानसभा चुनाव में शिरकत की थी और और प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी की प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची फ्री की सुविधाएं देने का  जेरोक्स दिल्ली मॉड्यूल को इस औद्योगिक प्रदेश ने नकार दिया हालात यही की आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट यीशु दान गढवी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी अपनी-अपनी सीट्स हार गए जहां एक और भाजपा ने गुजरात में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड वाली जीत हासिल करके अपनी सत्ता को 27 साल से आगे बढ़ाने का मन बना लिया है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के लिए गुजरात मैं जनाधार खिसक गया है कांग्रेस के लचर प्रदर्शन को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस की जीत के लिए वोट कटवा साबित हुए हैं और यही वजह है कि कांग्रेस गुजरात में सिमट गई है

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को अब तक की सबसे बड़ी करारी माता दी है भाजपा ने 1985 में कांग्रेस द्वारा सबसे ज्यादा सीटें जीतने की रिकॉर्ड को भी दोस्त कर दिया विपक्ष को पछाड़कर भाजपा ने अब तक का सबसे बड़ा बहुमत हासिल किया है राज्य की 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर भाजपा ने सातवीं बार सत्ता में वापसी की है जबकि कांग्रेस को 17 और आपको सिर्फ 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है इस प्रचंड जीत के बाद भाजपा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बताया है कि राज्य में पार्टी के 60 वर्षीय मृदुभाषी भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे उनका शपथ ग्रहण समारोह 22 दिसंबर को होगा श्री पटेल ने अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से 192000 मतों से जीत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 1995 से बिना चुनाव हारे 27 साल तक सत्ता में रहने की ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में लगातार साथ में जीत के लेफ्ट फ्रंट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी 1977 से 2011 तक 34 साल तक पश्चिम बंगाल पर राज्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर राज्य की जनता को नमन किया उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने इस बार ना सिर्फ कमाल किया है बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिय श्री मोदी ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने राज्य की जनता से नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की थी लेकिन गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने के भी रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने कहा है कि जनता ने तो अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया ध्यास बना दिया बहुत बहुत आभार!!


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.