सुब्रत राय सहारा की तलाश में बिहार पुलिस लखनऊ के सहारा शहर में
सर्च वारंट लेकर पहुंची लखनऊ पुलिस और बिहार पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
सुब्रत राय सहारा की गिरफ्तारी के लिए बिहार की पुलिस लखनऊ में है शुक्रवार देर शाम बिहार पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन लखनऊ के सहारा शहर में सुब्रत राय की तलाश में छापेमारी 4 आईपीएस और भारी-भरकम पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी हुई लेकिन इस दौरान सहारा श्री का कोई अता पता नहीं चला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा शहर की रहने वाली पूनम सिन्हा नामक महिला ने उपभोक्ता फोरम नवादा मैं सहारा इंडिया बैंक के खिलाफ केस दायर किया था जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि उनके पति निर्मल कुमार सिन्हा ने सहारा इंडिया बैंक में12.04 लाख रुपए जमा किए थे यह रकम ब्याज के साथ 1 जून 2019 को बैंक की ओर से लौटाने थी जो कि बैंक अधिकारियों ने नाना लो डालते हुए अन्य अन्य स्कीम में पैसे को रोटेट किए जाने की बात कही इसी इसी दौरान पूनम सिन्हा के पति निर्मल कुमार सिन्हा की मृत्यु हो जाती है पूनम सिन्हा के वकील रोहित सिन्हा के मुताबिक पूनम सिन्हा ने वाद दायर कर कहा था कि उनके पति निर्मल कुमार सिन्हा की मृत्यु हो चुकी है अतः जो रकम बैंक के पास जमा है उस पर ब्याज लगाने के बाद हमको वापस कर दी जाए जिस पर बैंक अधिकारियों ने रकम नालो डालते हुए बैंक की अन्य अन्य स्कीमों में पैसा पुणे डिपाजट करने के विषय में समझाय
पूनम सिन्हा ने बैंक को बताया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद घर चलाने के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है इसलिए यह रकम वेइन्वेस्ट नहीं कर सकती इसलिए बैंक से निकाल रही है इस पर बैंक कर्मचारियों का रुख बदल गया और नियम कायदे समझा कर रुपयों का भुगतान करने से मना करने लग परेशान होकर पूनम सुनाने सहारा इंडिया के खिलाफ वाद दायर कर दिय
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से बताया गया है कि बिहार की पुलिस के पास सुब्रत राय की गिरफ्तारी के लिए नवादा उपभोक्ता फोरम का वारंट है जिस पर अमल करते हुए बिहार पुलिस प्रशासन का एक दल लखनऊ के सहारा शहर में उनकी गिरफ्तारी करने के लिए पहुंचा था लेकिन वह वहां पर नहीं मिले