विधायक की मदद से बांग्लादेशी ने भारतीय नागरिकता हासिल की
कानपुर में सुरक्षा में चूक का संवेदनशील मामला सपा नेता व पार्षद की मदद से बांग्लादेशी ने भारतीय दस्तावेज हासिल किए
सपा नेता ने अपने लेटर पैड पर बांग्लादेशी को भारतीय बताया जिसके माध्यम से बांग्लादेशी डॉक्टर रिजवान ने आधार कार्ड और कई सरकारी दस्तावेज हासिल कर लिए थे कानपुर पुलिस ने चारों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी के लेटर पैड के माध्यम से एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय बताया गया जिसकी वजह से उसने अपने व तीन अन्य लोगों के भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिए एवं वही के पार्षद मनु रहमान की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है कानपुर के मूलचंद थाना पुलिस ने किराए पर रह रहे डॉ रिजवान व अन्य तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया है कि आर्य नगर मैं किराए के मकान पर रहने वाले विदेशी नागरिक डॉ रिजवान को गिरफ्तार किया गया है वह बांग्लादेश का रहने वाला है जबकि अवैध तरीके से आर नगर में किराए के फ्लैट में रह रहा था उसके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं रिजवान ने कानपुर के रहने वाले खालिद की बेटी से शादी की और उसके बाद में बांग्लादेश चला गया और वही की नागरिकता ले ली
सन 2016 मि रिजवान अपने परिवार के साथ अवैध तरीके से बगैर दूतावास को सूचित किए कानपुर के आर नगर में एक किराए के मकान में रहने लगा और फर्जीवाड़ा कर भारतीय दस्तावेजों नागरिकता राशन कार्ड हासिल कर ली एवं अपने बच्चों के स्कूल में फर्जी तरीके से एडमिशन भी करवा लिया इस बीच रिजवान ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व पार्षद मन्नू से कानपुर के नागरिक होने का प्रमाण पत्र भी उनकी लेटर पैड पर ले लिया गिरफ्तारी के समय प्राप्त दस्तावेज के अनुसार रिजवान ने पाकिस्तान बांग्लादेश थाईलैंड मलेशिया की कई यात्राएं भी की है उसके पास से 1400000 भारतीय मुद्रा $1000 dollar तथा भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुई है उसके ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मामला क्योंकि सुरक्षा में चूक का है इसलिए पुलिस इस संवेदनशील मामले में कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती आगे की तहकीकात जारी है