November 23, 2024 |

BREAKING NEWS

विधायक की मदद से बांग्लादेशी ने भारतीय नागरिकता हासिल की

कानपुर में सुरक्षा में चूक का संवेदनशील मामला सपा नेता व पार्षद की मदद से बांग्लादेशी ने भारतीय दस्तावेज हासिल किए

Media With You

Listen to this article

सपा नेता ने अपने लेटर पैड पर बांग्लादेशी को भारतीय बताया जिसके माध्यम से बांग्लादेशी डॉक्टर रिजवान ने आधार कार्ड और कई सरकारी दस्तावेज हासिल कर लिए थे कानपुर पुलिस ने चारों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर से सपा  विधायक इरफान सोलंकी के लेटर पैड के माध्यम से एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय बताया गया जिसकी वजह से उसने अपने व तीन अन्य लोगों के भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिए एवं वही के पार्षद मनु रहमान की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है कानपुर के मूलचंद थाना पुलिस ने किराए पर रह रहे डॉ रिजवान व अन्य तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया है कि आर्य नगर मैं किराए के मकान पर रहने वाले विदेशी नागरिक डॉ रिजवान को गिरफ्तार किया गया है वह बांग्लादेश का रहने वाला है जबकि अवैध तरीके से आर नगर में किराए के फ्लैट में रह रहा था उसके पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं रिजवान ने कानपुर के रहने वाले खालिद की बेटी से शादी की और उसके बाद में बांग्लादेश चला गया और वही की नागरिकता ले ली
सन 2016 मि रिजवान अपने परिवार के साथ अवैध तरीके से बगैर दूतावास को सूचित किए कानपुर के आर नगर में एक किराए के मकान में रहने लगा और फर्जीवाड़ा कर भारतीय दस्तावेजों नागरिकता राशन कार्ड हासिल कर ली एवं अपने बच्चों के स्कूल में फर्जी तरीके से एडमिशन भी करवा लिया इस बीच रिजवान ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व पार्षद मन्नू से कानपुर के नागरिक होने का प्रमाण पत्र भी उनकी लेटर पैड पर ले लिया गिरफ्तारी के समय प्राप्त दस्तावेज के अनुसार रिजवान ने पाकिस्तान बांग्लादेश थाईलैंड मलेशिया की कई यात्राएं भी की है उसके पास से 1400000 भारतीय मुद्रा $1000 dollar तथा भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुई है उसके ससुर  व परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मामला क्योंकि सुरक्षा में चूक का है इसलिए पुलिस इस संवेदनशील मामले में कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती आगे की तहकीकात जारी है


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.