October 2, 2024 |

BREAKING NEWS

छिड़ गई नई जंग! ईरान ने इजरायल पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल,तेल अवीव समेत कई शहर निशाने पर

Media With You

Listen to this article

लेबनान में इजरायली सेना के हमलों के बीच ईरान ने अपना स्टैंड ले लिया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।

पिछले साल 7 अक्टूबर के बाद इसराइल पर किया गया यह बड़ा हमला है बताते चलें कि ईरान जो अभी तक अपने प्रोक्सी को आगे करके लगातार इसराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन अभी हाल ही में हिज्बुल्लाह के नसरुल्लाह तथा हमास की हानियां के मारे जाने के बाद ईरान अब खुलकर अपने प्रोक्सी के पक्ष में आता दिख रहा है

ईरान में बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ तेल अवीव सहित इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया है। ईरान ने इस हमले को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की शहादत का बदला बताया, और कहा कि अगर जवाब दिया तो और बड़ा हमला होगा।IDF ने मंगलवार को कहा कि खुफिया जानकारी के कुछ घंटों बाद ईरान ने इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागी हैं। ईरान के हमलों के बाद इजरायल ने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। पूरे इजरायल में फिलहाल इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। IDF ने दावा किया है कि लगभग 10 मिलियन नागरिक ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर हैं। अमेरिकी इंटेलिजेंस ने पहले ही कहा था कि ईरान कभी भी मिसाइल अटैक कर सकता है। इजरायल पर ईरानी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से की बात करने के बाद कहा कि इजरायल की सुरक्षा करेंगे।

किसी बीच अमेरिका ने ईरान कोकड़ी चेतावनी देते हुए इसराइल के पक्ष में अपना समर्थन दिया है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के साथ आप एट बैठक पर है जबकि इसी बीच में इजरायल की रक्षा मंत्री गैलन द्वारा ईरान को निष्ठा नवबोध करने की धमकी दी गई है सब कुछ मिलाकर मिडल ईस्ट में इस समय संतुलन का दौर चल रहा है और ईरान के हमले के बाद इस्लामिक देश एक धड़े पर जबकि दूसरे ढली पर इजरायल का समर्थन करने वाले सभी मित्र देशों को देखा जा रहा

बंकर में गए बेंजामिन नेतन्याहू

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। ईरान के मिसाइल हमले के बाद लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।

ईरान को गाजा बना देंगे’

ईरान के इस कदम के बाद अब आमने-सामने की जंग तय मानी जा रही है। ईरान को इजरायल ने साफ शब्दों में धमकी देते हुए कहा कि अब हम ईरान को गाजा बना देंगे। ईरान को इस गलती की बड़ी सजा मिलेगी। उधर अमेरिका ने भी इजरायल की हां में हां मिला दी है। अमेरिका ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका ने कहा है कि ईरान को करारा जवाब मिलेगा।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.