September 16, 2024 |

BREAKING NEWS

प्रयागराज में हुए एनकाउंटर के बाद बोले एडीजी, हत्यारों को संरक्षण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Media With You

Listen to this article

प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले बदमाशों में शामिल अरबाज को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्यारों को संरक्षण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि यदि कोई अपराधी संरक्षण मांगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस फरार बदमाशों पर इनाम घोषित करने जा रही है। सही सूचना देने वाले आमजन भी इसके हकदार बन सकते हैं।

एडीजी ने कहा कि प्रयागराज में गवाह की हत्या की घटना ने पूरे प्रदे को दहला दिया था। सरकार की ओर से विधानसभा में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी थी। राज्य सरकार ने घटना में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया अल्लापुर अरबाज घटना के दौरान क्रेटा गाड़ी चला रहा था। उसने गाड़ी से बाहर आकर फायरिंग भी की थी। उसके पास से .32 बोर की पिस्टल बरामद की गयी है। प्रदेश पुलिस ने ऐसे सभी माफिया, अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। फरार बदमाशों पर जल्द प्रयागराज पुलिस इनाम घोषित करेगी जिसे डीजीपी मुख्यालय स्तर से भी बढ़ाया जाएगा।


Media With You

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

What's app your name and number

What's app your name and number

Leave A Reply

Your email address will not be published.