इलाहाबाद हाईकोर्ट का अर्दली पेटीएम से टिप लेते निलंबित
इलाहा हाईकोर्ट का अर्दली वकीलों से क्यूआर कोड के माध्यम से लेता था पैसे
इलाहाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट कैंपस में कोर्ट जमादार अर्दली राजेंद्र कुमार पेटीएम का क्यूआर कोड ऑफिशियल वर्दी पर लगा कर लेता था टिप! कोर्ट कैंपस में इस प्रकार की अनोखी घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय महानिबंधक ने कोर्ट अर्दली राजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया इसके बाद हाईकोर्ट के महा निबंधक आशीष गर्ग ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया जिसके तहत कोर्ट अर्दली राजेंद्र कुमार जो कि न्यायमूर्ति अजित सिंह का अर्दली था वह निलंबन की अवधि के दौरान नजारत सेक्शन से संबंध रहेगा कोर्ट की अनुमति के बिना अपना स्टेशन भी नहीं छोड़ सकेगा राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि कोर्ट कैंपस में पेटीएम के क्यूआर कोड को वर्दी पर लगाकर घूमता था जिससे कि टिप के पैसे लेने में सुगमता हो सके जिससे नगद नहीं होने की दशा में वह वकीलों से उसी क्यू आर कोड के माध्यम से रुपए मांगता था उसकी यह हरकत देखते हुए किसी ने फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी जिसको हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की है