प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैच देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई पीएम, अहमदाबाद टेस्ट के लिए रोहित को मिली स्पेशल कैप
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को एक खास आर्टवर्क भेंट किया. वहीं मैच के शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान हुआ तो उस समय दोनों ही देशों के पीएम अपनी-अपनी टीमों के साथ खड़े हुए थे
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के कप्तानों को खास कैप देकर मैच से पहले सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अपने पास बुलाने के साथ उनसे हाथ मिलाया और उनका स्वागत किया
इस टेस्ट मैच को लेकर काफी खास तैयारी भी की गई है जिसमें स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों देशों के पीएम के स्वागत के लिए 75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट के कई होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो साइट स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगा
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की तरफ से प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला जिसमें मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है