लखनऊ 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले बिजली चोरी के आरोप लगे तो अब अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरु हो गया है संभल में बर्क परिवार इन कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहा है तो प्रशासन कह रहा है सब कुछ कानून सम्मत हो रहा है
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर कल (19 दिसंबर) को बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को सपा सांसद के घर सीढ़ियों की स्लैब अवैध तरीके से सड़क पर पाई गई, जिसे नगर पालिका के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. बीते कुछ दिनों से यूपी में जिस बुलडोजर की गरज थमी थी वो संभल के दीपा सराय में दहाड़ाने पहुंचा, यहां भारी सुरक्षाबलों के बीच बुलडोजर ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर दस्तक दी
सपा सांसद के घर के बगल से नाली गुजर रही थी, जिसे सीढ़ियों से कवर किया गया था. सीढ़ियां का हिस्सा सड़क पर दिख रहा था, जिसे नगर पालिका ने अवैध निर्माण के दायरे में बताकर बुलडोजर से ढहा दिया. बीते एक हफ्ते से दीया सराय मोहल्ले में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है, जिसकी चपेट में आज सपा सांसद के घर का हिस्सा भी आया है, कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है
वहीं जब संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र से पूछा गया कि जो नालियों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है बुलडोजर का, वो क्या आज भी लगातार जारी है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व के भांति आज भी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. उनका कार्य सुचारू रूप से हो सके, इस हेतु लगातार कोशिश की जा रही है
घर में छापा मारकर परेशान किया जा रहा- अखिलेश यादव
वहीं बिजली चोरी के आरोप पर सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के साथ मजबूती से खड़े हैं तो बीजेपी भी कथित बिजली चोरी को समाजवादी पार्टी के संस्कार बता रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी का मॉडल है. घर में छापा मारकर परेशान किया जा रहा है, यूपी में बिजली चोरी के नाम पर सबसे ज्यादा गरीबों को परेशान किया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के यही संस्कार- केशव प्रसाद मौर्य
इधर इस मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिजली चोरी की जो जो दंड राशि है वह उनको देनी चाहिए, दंड देने की जगह कोई उनको पुरस्कार नहीं देगा सांसद रहते हुए बिजली चोरी जैसी हरकत होना यहां शर्मनाक है, समाजवादी पार्टी के यही संस्कार होते हैं.
सपा सांसद पर लगा 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना
दरअसल 8 महीने में सांसद जियाउर्रहमान के घर में जीरो यूनिट बिजली खर्च हुई जबकि घर में AC, डीप फ्रिजर, गीजर, कॉफी मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान इस्तेमाल हो रहे थे. इन्हीं का हिसाब किताब लगाकर बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख रुपये जमा करने को कहा है. जुर्माना भरने के बाद सांसद के घर बिजली बहाली होगी.