November 21, 2024 |

BREAKING NEWS

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलियां चली ट्रम्प घायल

Media With You

Listen to this article

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में जिस तरह से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ, उसके तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारी एक्शन में आए उन्होंने ना सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित रैली से बाहर निकाला बल्कि हमलावर को भी मौके पर ढेर कर दिया

सीक्रेट सर्विस के एक बयान के अनुसार, शूटर की मौत हो गई, लेकिन गोलीबारी में रैली में शामिल एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, FBI तमाम जानकारियां जुटाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और आरोपी हमलावर के बारे में और जानकारियां शेयर करेगा। वहीं, फिलहाल इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है, कि हमलावर का मकसद क्या था और उसने डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश क्यों की थी। वहीं, साफ नहीं है, कि क्या ये एक आतंकवादी घटना थी?

ट्रंप का फटा कान

हमले के बाद ट्रंप के कान पर खून दिखाई दे रहा है. ट्रंप के पास मंच पर स्नाइपर्स खड़े नजर आ रहे हैं और ट्रंप को पकड़ लेते हैं. गोली चलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप नीचे झुक जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आती है, तभी ट्रंप ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ लेते हैं, फिर उसे देखने के लिए अपना हाथ नीचे लाते हैं और फिर वह पोडियम के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए, इसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट के झुंड ने उनको कवर कर लिया.


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.