कीर्तिमान : प्रधानमंत्री मोदी ने किया विश्व के सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, देश श्रीनगर से रेलवे मार्ग से जुड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेल पुल का उद्घाटन किया और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बाद यह उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है. इस दौरान उन्होंने 46,000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटरा-श्रीनगर रेल सेवा की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह आपके हाथों से पूरा हुआ है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और इसके बाद कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही अब कश्मीर रेल मार्ग के जरिये भी देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है. इस मौके पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. इस मौके पर कटरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई.