दिल्ली की दृष्टि आईएएस कोचिंग को सील किया गया रिटायर्ड आईएएस दिव्यकीर्ति संचालित करते हैं कोचिंग संस्थान
नई दिल्ली 30 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की 27 जुलाई को मौत हो गई।
इस हादसे को लेकर बवाल जारी है। तमाम छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि MCD की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील करने पहुंची।
कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और इजी फॉर आईएएस शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे। उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था।
मुखर्जी नगर के ‘राव IAS स्टडी सर्किल’ कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे एवं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद से ज्यादातर कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है।
इस बीच, MCD ने सोमवार को मुखर्जी नगर में स्थित मशहूर आईएएस गुरु डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) के कोचिंग सेंटर ‘दृष्टि आईएएस (Drishti IAS)’ को भी सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर में सेल्फ स्टडी सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ में डूबने से 3 छात्रों की मौत के दो दिन बाद हुई है।
बताया जा रहा है कि दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। सुरक्षा कारणों से सेंटर को सील कर दिया गया है। बेसमेंट में मौजूद करीब 5 कमरों को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद विकास दिव्यकीर्ति द्वारा संचालित लोकप्रिय आईएएस कोचिंग सेंटर ‘दृष्टि आईएएस’ जांच के घेरे में आ गया। यूपीएससी के छात्र हाल ही में तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर विकास दिव्यकीर्ति सहित शीर्ष IAS टीचरों की चुप्पी पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं
।दिल्ली के राजेंद्र नगर को UPSC कोचिंग का गढ़ कहा जाता है। हर साल देश भर से हजारों अभ्यर्थी राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन लेकर IAS अधिकारी बनने की तैयारी करते हैं। दृष्टि आईएएस के संस्थापक और एमडी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर सबसे फेमस टीचर्स में से एक हैं। IAS परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हर युवा डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के नाम से वाकिफ है।
सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ में विकास का कैमियो भी था। विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। इनके माता-पिता हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे। इस वजह से शुरुआत से ही इनका लगाव भी हिंदी की तरफ रहा। विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, M.Phil और PhD जैसी डिग्री हासिल की है। फेमस गुरु ने दिल्ली यूनिवर्स्टी और भारतीय विद्या भवन से ट्रांसलेशन में पोस्टग्रेजुएट भी किया है।