June 16, 2025 |

BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व बहराइच में हुए धमाके ,प्रशासन अलर्ट

Media With You

Listen to this article

बहराइच 8 जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से 40 घंटे पहले बहराइच जनपद हरदी थाना क्षेत्र का ग्राम पंचायत सिकंदरपुर रविवार की सुबह बम धमाकों से गूंज उठा। एक के बाद एक खेतों में अचानक हुए तीन से चार धमाकों से ग्रामीण सहम गए और लाठी-डंडा लेकर खेत पहुंच गए। वहां मौजूद 40 से अधिक लोगों को घेर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल मामला यह था कि अल्फा जियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मौके पर प्राकृतिक गैस व डीजल-पेट्रोल खोजने की सूचना मिली। वहीं कंपनी के कर्मियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। जिले में मुख्यमंत्री के आगमन के 48 घंटे पहले भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से विधायक भड़क गए। उन्होंने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करने तक की मांग कर डाली। सूचना पर पहुंचे एडीएम, एएसपी, एसडीएम आदि ने कंपनी के 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अल्फा जियो लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर व एरिया मैनेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से अनुमति ले रखी है। वह क्षेत्र में प्राकृतिक गैस व डीजल-पेट्रोल के स्रोतों की जांच कर रहे हैं। उनके पास से बरामद विस्फोटक द्वितीय श्रेणी का विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट है। इसका प्रयोग सर्वे में किया जाता है।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विस्फोटक मिलना चिंताजनक: विधायक

गांव में विस्फोट होने की सूचना पर पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटना को जिला प्रशासन की बड़ी चूक बताई। उन्होंने कहा कि प्रधान की सूचना पर गांव पहुंचे तो खेतो में विस्फोट लगा मिला। जानकारी पर पता चला कि कर्मियों ने तहसीलदार के साथ गाली गलौज की। वहीं डीएम-एसपी को सूचना देने के घंटो बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। एएसपी भी सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद तक नहीं आए। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सैकड़ो किलो विस्फोटक मिलना चिंताजनक है।

कंपनी के जिम्मेदारों ने ग्रामीणों के पूछने पर उन्हें रेल लाइन बिछाने की सूचना देकर बरगला रहे थे। ऐसा लग रहा है, जैसे सीओ, थाना प्रभारी व सिपाही कंपनी के लोगों पर मेहरबान हैं। भारत सरकार ने आतंकवादियों के घुसपैठ का इनपुट दिया है और महसी क्षेत्र के जिम्मेदारों को विस्फोट व विस्फोट की जानकारी नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि जब तक मामला निस्तारित नहीं हो जाता है, मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करने की मांग करता हूं।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.