लखनऊ 23 दिसंबर 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई
पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चरण सिंह जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाते हुए आ रहे हैं इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधान भवन परिसर में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और प्रदेशवासियों को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर बधाई दी इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी ने विधान भवन के सामने कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को दिए जाने वाले ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ज्ञातव्य हो कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर लाल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु कृषक उत्पादक संगठनों को ट्रैक्टर प्रदान किए जाने की व्यवस्था है इससे पूर्व भी प्रदेश सरकार ने किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से प्रदेश के किसानों के विकास और संवर्धन के लिए उनको एग्रीकल्चर से संबंधित उपकरणों का वितरण किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां है कि प्रदेश के किसानों के लिए उनकी आय को बढ़ाने के लिए एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े भाइयों के लिए हमारी सरकार दृढ संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे