गुजरात चुनाव:- शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ पहले चरण का मतदान
पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान संपन्न नर्मदा और अहमदाबाद में हुआ जबरदस्त मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ जिसमें 60 फ़ीसदी से ऊपर वोट डाले गए राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर प्रदेश की जनता ने दिग्गजों की किस्मत का फैसला किया सुरक्षित
राज्य की कुल 182 सीटें के लिए पहले चरण का मतदान 89 सीटों पर 1 दिसंबर को संपन्न हुआ 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे 788 प्रत्याशी इन 89 सीटों पर अपना भाग आजमा रहे हैं कांग्रेस से हस्तगत की 27 साल पुरानी बादशाहट को गुजरात में भारतीय जनता पार्टी बरकरार रखना चाहती है आप के नेता अरविंद केजरीवाल की माने तो राज्य की 90 सीटों से अधिक पर अपनी जीत दर्ज कर गुजरात में आप सरकार बनाने जा रही है इधर नेतृत्व परिवर्तन के बाद एवं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसियों में भी नया जोश देखने को मिला है
पहले चरण की हुई राज्य के विधानसभा चुनाव में प्रदेश वासियों ने कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा को अपने मतदान के माध्यम से आज सुरक्षित कर दिया है इसमें आपके सीएम कैंडिडेट यीशु दान गढवी द्वारका जिले की कंबलिया सीट से चुनावी मैदान में हैं आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगांव से उम्मीदवार है जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा तथा सूरत की अन्य 2 सीटों से गृहमत्री हर्ष संघवी का नाम शामिल है इन 89 सीटों पर 2017 के आम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर तथा कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गई थी