October 5, 2024 |

BREAKING NEWS

जीएसटी संग्रह का जुलाई में टूटा रिकॉर्ड, जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 165105 करोड़ रुपये रहा

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली 1 अगस्त जीएसटी ने एक बार फिर से रिकॉर्ड कायम कर दिया। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कुल जीएसटी संग्रह इस साल जुलाई महीने में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है। जून में जीएसटी संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपये था।

जबकि जुलाई, 2023 में भारत का सकल जीएसटी राजस्व 1,65,105 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 29,773 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,623 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) और उपकर है। 11,779 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपये सहित) है।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 39,785 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 33,188 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद जुलाई 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 69,558 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 70,811 करोड़ रुपये है।

छह साल पहले एक जुलाई, 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह 5वीं बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये, 1.51 लाख करोड़ रुपये और 1.69 लाख करोड़ रुपये थे।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि व्यापक अर्थव्यवस्था और करदाताओं, दोनों के लिए जीएसटी के फायदे जगजाहिर हैं। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। मई में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था।

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.