November 21, 2024 |

BREAKING NEWS

42 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी आग हांगकांग से खोफनाक वीडियो आया सामने

Media With You

Listen to this article

हांगकांग में एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन है, जहां आधी रात को आग लग गई. भीषण आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं, जहां गगनचुंबी इमारत को आग की लपटों में लिपटा देखा जा सकता है.

निर्माणाधीन इमारत के भीतर से विस्फोटों की आवाजें भी आ रही है. भीषण आग में कम से कम दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि भीषण आग की वजह से पूरा इलाका लाल हुआ पड़ा है, और अंगारे और जलते हुए मलबे की बरसात नजर आ रही है, जिससे नीचे मौजूद लोगों की परेशी भी बढ़ गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत 1967 में हांगकांग के गवर्नर रहे डेविड ट्रेंच द्वारा खोले गए मेरिनर्स क्लब की पुरानी जगह है

500 कमरों का बम रहा था होटल

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरानी इमारत को 2018 में ध्वस्त कर दिया गया था और इसे 42 मंजिला किम्प्टन होटल में तब्दील कर दिया गया था. आग में ध्वस्त हो चुकी निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत 3,40,000 वर्ग फुट में बन रहा था और इसमें कम से कम 500 कमरे बनाए जाने थे.

पोर्ट में कहा गया है कि पुरानी इमारत को 2018 में ध्वस्त कर दिया गया था और इसे 42 मंजिला किम्प्टन होटल में तब्दील कर दिया गया था. आग में ध्वस्त हो चुकी निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत 3,40,000 वर्ग फुट में बन रहा था और इसमें कम से कम 500 कमरे बनाए जाने थे


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.