. उत्तर प्रदेश सरकार ने नए वर्ष पर दिया आईएएस अधिकारियों को तोहफा पहली बार है कि जब उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति की है प्रदेश सरकार के कई जिलाधिकारियो का बुधवार को प्रमोशन किया गया इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई अब सचिव पद की जिम्मेदारी 1 जनवरी से संभालेंगे सुहास एलवाई के अलावा शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, चैत्र वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉक्टर आदर्श सिंह को भी सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुहास एलवाई के साथ-साथ 107 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, जिनमें से 6 आईएएस को प्रमुख सचिव बनाया गया है
साल में 119 आईएएस और 65 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में इस पर सहमति बनी। 1998 बैच के 6 आईएएस अफसर सचिव से प्रमुख सचिव और 2007 बैच के नौ आईएएस विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोट होंगे। वहीं आईपीएस अफसरों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर 7, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से आईजी के पद पर 9 और पुलिस अधीक्षक से डीआईजी के पद पर 13 अधिकारियों को प्रोन्नति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के 36 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने पर सहमति दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1998, 2007 और 2019 बैच के IAS अधिकारियों का उत्तर प्रदेश सरकार ने पदोन्नति कर दी है आईएएस अधिकार कुमार, अनिल सागर, अजय चौहान, अनिल कुमार, पंधारी यादव और नीना शर्मा को प्रदेश का प्रमुख सचिव बनाया गया है. 2007 के 9 आईएएस अधिकारियों का पदोन्नति हुआ है. जिन 107 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, वो सभी नए साल से नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
1998 बैच के और भी आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. विभागीय पदोनन्ति समिति की बैठक के बाद इनको प्रमोशन की हरी झंडी दी गई है. शासन की इच्छा के अनुरूप नई पोस्टिंग दी जाएगी. वहीं 2005 और 2006 बैच के दो आईएएस अफसरों के खिलाफ जांच को लेकर अभी पदोन्नति को रोक दिया गया है
सुहास एलवाई यूपी कैडर में साल 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं. मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. कोरोना महामारी के वक्त सुहास एलवाई को यूपी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था. वह तब से जिले में काम कर रहे हैं. इससे पूर्व सुहास एलवाई महाराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं