October 4, 2024 |

BREAKING NEWS

ईशान किशन और विराट कोहली की मैराथन पार्टनरशिप ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हरा दिया

Media With You

Listen to this article

ईशान किशन का दोहरा शतक और विराट कोहली की 113 रनों की पारी ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हरा दीया हालांकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी लेकिन तीसरे और इस सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारत ने ईशान किशन एवं विराट कोहली की मैराथन पार्टनरशिप की बदौलत बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है

35 में ओवर की दूसरी वॉल पर ईशान किशन 197 रन पर बैटिंग कर रही थी किसान ने मुस्तफा हुजूर की बॉल पर कवरड्राइव मारा और विराट रन दौड़ते हुए सेलिब्रेट करने लग गए उन्हें लगा कि गेंद चौके के लिए जाएगी किशन का दोहरा शतक पूरा हो जाएगा लेकिन मिल डरने वालों को मोदी से पहले ही रोक दिया ईशान दूसरा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन विराट ने उन्हें मना कर दिया तथा तथा ईशान ने 35 में ओवर में मुस्तफिजुर की आखरी बॉल पर 1 रन लेकर अपना दोहरा शतक पूर्ण किया संगलपुरा करते ही कृष्ण ने ग्राउंड में दौड़ कर अपनी डबल सेंचुरी की खुशी मनाई वही दूसरे एंड पर उनका साथ दे रहे विराट ने डांस करके इस मूवमेंट को सेलिब्रेट किया कोहली और ईशान किशन ने मैच में 190 बॉल पर 290 रन की पार्टनरशिप की पार्टनरशिप में कृष्ण ने 199 और विराट ने 85 रन जोड़े

काफी लंबे समय बाद विराट कोहली के बैट से यह सेंचुरी आई बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मैच में 182 रन बनाए जबकि भारत की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने अकेले 210 रन की विराट पारी खेली दोहरा शतक लगाने वाले बिहार के लाल ईशान किशन को क्रिकेट की दीवानगी की वजह से उनकी टीचर ने कहां की पढ़ाई या क्रिकेट चुनो और उन्होंने क्रिकेट को चुना

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.