आजकल स्मार्ट सिटी के नाम पर गुणवत्ता विहीन कार्य कराने पर आमादा लखनऊ नगर निगम लखनऊ उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की समय अवधि जैसे-जैसे निकट आ रही है वैसे वैसे स्थानीय निकाय कार्यों की उत्तरदाई संस्था अपने मद में आवंटित हुई धनराशि के भुगतान कराने हेतु जोर शोर से रुके हुए कार्यों को पूरा कराने पर न केवल आमादा है बल्कि कुछ नए आवंटित कार्यों को भी तेजी के साथ गुणवत्ता हीन ठेकेदारों से पूरा कराने के लिए तत्पर है कहीं इस जल्दबाजी के पीछे सरकारी धन की लूट और पनपता हुआ भ्रष्टाचार तो नहीं है
गौरतलब है की अलीगंज कपूरथला महानगर गोमती नगर इंदिरा नगर और कैसरबाग से चारबाग जा रही रोड लाटूश रोड पर चल रहे गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य से तो ऐसा ही प्रतीत होता है अभी हाल ही में हुई बारिश के कारण लखनऊ में हुए जलभराव ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है लखनऊ मैं यातायात की दृष्टिकोण से अति व्यस्ततम इलाके में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जहां एक और संदेह है वही घोर लापरवाही नजर आती है इन व्यस्ततम इलाकों में निर्माण कार्यों में जो देरी हो रही है उससे आम जनमानस को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बाबत समाजसेवी पत्रकारों एवं स्थानीय नागरिकों ने कई बार जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया है लेकिन नतीजा सिफर रहा इन व्यस्ततम इलाकों में हो रहे निर्माण कार्य के लिए कार्यदाई संस्थाओं ने ऐसे गुणवत्ता विहीन ठेकेदारों का चयन क्यों किया जिससे हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही और समय अवधि में हो रही देरी से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं इसके पीछे कोई पनपता हुआ भ्रष्टाचार तो नहीं यदि है तो जिम्मेदार अफसरों को जांच कराकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए .