लखनऊ 4 सितंबर लखनऊ कानपुर रूट को लेकर अच्छी खबर लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर अब 50 मिनट में तय होगी 95 किमी की दूरी, उम्मीद है कि सितंबर से चलने लगेंगीं गाड़ियां,उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर एक्सप्रेस वे के बीच 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रूट बनाया गया है. इसमें 45 किलोमीटर तक ग्रीनफील्ड एरिया शामिल हैं. इनमें 28 छोटे पुल और 38 अंडरपास के साथ-साथ 6 फ्लाईओवर भी तैयार किए गए हैं, जिससे 95 किलोमीटर की दूरी को महज 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. क्योंकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का 95% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, शुरुआती चरण में हल्के वाहन जैसे बाइक और कार इस रूट पर फर्राटा भर सकेंगे. एनएचएआई का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100- 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे, जिससे लखनऊ से कानपुर की यात्रा 50 मिनट में पूरी हो सकेगी । उत्तर प्रदेश के कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी इस रूट पर प्रदेशवासियों को महज 80 किलोमीटर चलने के लिए कई घंटे का समय लग जाता है वही लखनऊ उन्नाव एवं उन्नाव कानपुर के बीच बहुत जाम की स्थिति बनी हुई है इस एक्सप्रेसवे के बनने स से जहां दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं लखनऊ कानपुर के बीच लगी औद्योगिक इकाइयों के माल वाहनो को भी एक लंबे थकान भारी जाम से निजात मिल सकेगी