लखनऊ का चिड़ियाघर कुकरेल पर स्थानांतरित होगा
कुकरेल वन क्षेत्र होगा लखनऊ के चिड़ियाघर का नया पता 150 एकड़ में चिड़ियाघर बनना प्रस्तावित है यहां 350 एकड़ में नाइट सफारी भी बनाया जाना प्रस्तावित है
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ यानी कि लखनऊ का चिड़ियाघर अपने वर्तमान जगह से स्थानांतरित होकर कुकरेल बन छेत्र में स्थापित होगा बढ़ती आबादी व ध्वनि प्रदूषण मुख्य वजह बताई जा रही है जिसकी वजह से कुकरेल फॉरेस्ट क्षेत्र में चिड़ियाघर को स्थापित किया जाएगा 150 एकड़ में बनने वाले इस न चिड़ियाघर के साथ-साथ 350 एकड़ की नाइट सफारी बनाने का भी शासन का प्रस्ताव है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महा प्रदेश कैबिनेट कमेटी में यह प्रस्ताव पास हो चुका है और केंद्रीय चिड़ियाघर को भेजा गया है
इस संबंध में जानकारी देते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ के निदेशक विष्णु कांत मिश्रा ने बताया है कि बढ़ती आबादी व ध्वनि प्रदूषण के कारण प्राणी उद्यान को कुकरेल फॉरेस्ट क्षेत्र के अंतर्गत 150 एकड़ की भूमि पर स्थापित करना प्रदेश सरकार की तरफ से प्रस्तावित है यह प्रस्ताव अनुमोदन हेतु केंद्रीय चिड़ियाघर को भेजा गया है साथ ही साथ कुकरेल क्षेत्र में 350 अकड़ मेन नाईट सफारी बनाने का भी प्रस्ताव है जब चिड़ियाघर नई जगह बनकर तैयार हो जाएगा तब यहां की जानवर वहां पर स्थानांतरित कर दिए जाएंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया लखनऊ का चिड़ियाघर प्रदेश के प्राचीनतम चिड़िया घरों में से एक है यह 1921 को स्थापित किया गया था जिसमें 100 से अधिक प्रजातियो के 1000 से ज्यादा वन्य जीव एवं चिड़िया है जिसमें भालू बंदर मगरमच्छ शेर चीता हिरण एवं मांसाहारी हिंसक जीव आदि 1921 से लेकर के अब तक होने वाली तमाम पीढ़ियों के बचपन का मनोरंजन का केंद्र रहा है यह चिड़ियाघर नरही स्थित 29 हक्टर में फैला हुआ है शहर के बीचोबीच स्थित चिड़ियाघर के जानवरों को यातायात एवं ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए कुकरेल वन क्षेत्र मे स्थापित किया जाना प्रस्तावित है