October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

BSP सरकार में मायावाती के भाई-भाभी को 46 फीसदी कम रेट में मिले नोएडा के 261 फ्लैंट्स, रिपोर्ट में खुलासा

Media With You

Listen to this article

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में 261 फ्लैट अपने भाई और भाभी को धोखाधड़ी से आवंटित किए थे. ये आवंटन रियल स्टेट फर्म लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था

इसमें सबसे खेल हुआ था इनकी कीमतों पर. यानी की एक फ्लैट की कीमत मान लें कि 100 रुपये की है तो सीएम के आशीर्वाद से उनके भाई और भाभी को केवल 54 रुपये में मिल गया. एक रिपोर्ट में इसके खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बहुजन समाज पार्टी की सरकार यूपी में 2007 से 12 तक रही

12 सालों में अगर आप घटनाओं का क्रम, फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, कंपनी के दिवालियापन की कार्यवाही सभी को एक साथ रखने पर पूरा पैटर्न एकदम क्लियर हो जाता है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इसका पूरा खुलासा किया गया है. कैसे मायावती ने अपने कार्यकाल में 261 फ्लैट्स 46 फीसदी डिस्काउंट के साथ अपने भाई और भाभी के नाम करा दिया. नीचे कुछ तारीख और पैटर्न दिया गया है. आप इनको पढ़कर पूरा खेल समझ जाएंगे

नोएडा प्राधिकरण ने कराई पूरी डील

मई 2007 में यूपी में मायावती की सरकार बनती है. मई 2010 को लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट का गठन होता है. जुलाई 2010 यानी दो महीने के भीतर लॉजिक्स ने मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता को नोएडा के ब्लॉसम ग्रीन में 2 लाख स्क्वायर फुट का एक एग्रीमेंट हुई और जमीन बेंच गई. नोएडा प्राधिकरण ने पूरी डील की. ये यूपी सरकार के अंतर्गत ही आता है. ब्लॉसम ग्रीन्स में 22 टावर बनाने थे. एग्रीमेंट में 2300 रुपये स्क्वायर फुट और 2350 रुपये स्क्वायर फुट डील हुई है. आनंद कुमार को इस डील के लिए 46.02 करोड़ और विचित्र लता को 46.93 करोड़ देने थे.

22 टॉवरों का हुआ अप्रुवल

नोएडा अथॉरिटी ने 1,00,112.19 फुट जमीन लॉजिक्स इंफ्राटेक को सौंप दिया गया. इसमें 22 टावर बनाने थे. अब देखिए 2010 से 2022-23 के बीच में ब्लॉसम ग्रीन के 2,538 में से 2,329 फ्लैक कस्टमर को बेटे जा चुके थे. अभी की जो ताजा स्थिति है वो ये है कि आठ टावर के 944 फ्लैट्स फुल रेडी बताए जा रहे हैं. इसमें से 848 लोगों को पजेशन मिल चुका है. 22 मे से लगभग 14 टावरों का काम पूरा हो चुका है. लेकिन वो रहने के लिए अभी तैयार नहीं हैं

कम दामों में खरीदी गई जमीनें

इसमें से 135 अपार्टमेंट आनंद कुमार और विचित्र लता जो की उनकी पत्नी है इनको 126 अपार्टमेंट मिलते हैं. इसके लिए मायावती के भाई आनंद ने 28.24 और भाभी विचित्र लता ने 28.19 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया. अब यहां पर आप मूल बात समझिए. मई 2023 को एक लेटेस्ट ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आनंद और उनकी पत्नी विचित्र लता को कंपनी ने गलत तरीके से धोखाधड़ी कर एक्चुअल रेट से 46 फीसदी कम रेट पर यूनिट्स बेचीं गईं. लॉजिक्स कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. मायावती के भाई आनंद कुमार ने जो जमीन 2300 रुपये पर स्क्वायर फुट पर खरीदी वो अन्य लोगों के लिए 4350.85 रूपये था. रिपोर्ट में बताया गया कि ये अंडवैल्यूड हैं.


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.