लखनऊ, 4 जुलाई: मॉडर्न स्कूल की अंडर-14 बालिका बास्केटबॉल टीम ने सीआईएससीई जोनल इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। यह टूर्नामेंट 3 जुलाई से 4 जुलाई तक गुरुकुल अकादमी में आयोजित किया गया था।
मॉडर्न स्कूल अलीगंज लखनऊ के बास्केटबॉल कोच राजनीश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मॉडर्न स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल में सीएमएस गोमती नगर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल को 21-09 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम किया।
स्वर्ण पदक विजेता टीम में अनन्या सिंह, नंदना, आशी, अनिका, भार्गवी, मानविका, अंशी, आराध्या, संगिनी और अद्रिजा शामिल थीं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस मीना केन और बास्केटबॉल कोच राजनीश त्रिवेदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, टीम भावना और खेल भावना का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल मॉडर्न स्कूल की प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि शहर के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।