नागालैंड में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का गठन होने वाला है। नागालैंड की सियासत में इस बार एक दिलचस्प बात यह होगी कि कोई विपक्ष ही नहीं बचा है।
राज्य के विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एनसीपी उभरी थी। अब एनसीपी और जदयू समेत सभी राजनीतिक दलों ने राज्य में जल्द बनने वाली एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
नागालैंड विधानसभा के चुनाव नतीजे दो मार्च को घोषित किए गए थे जिसके मुताबिक एनडीपीपी ने 25 सीटों पर और भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है। राज्य में एनसीपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और पार्टी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। एनसीपी की ओर से राज्य की गठबंधन सरकार से जुड़ने का ऐलान किया जा चुका है। एनसीपी के विधायक वाई मोहनबेमो ने यह जानकारी दी।