दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने अरनपुर में आईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान और एक ड्राइवर है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में यह ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया
Chhattisgarh | IED attack on a vehicle carrying DRG (District Reserve Guard) personnel near Aranpur in Dantewada district. The IED was planted by naxals. pic.twitter.com/3q2I8aSuKw
— ANI (@ANI) April 26, 2023
देश के गृह मंत्री ने भूपेश बघेल से की बात
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा. इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार जो भी मांग करेगी, हम देने को तैयार हैं
किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा : भूपेश बघेल
11 जवानों के शहीद होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें ऐसी सूचना मिली है. यह बहुत ही दुखदाई है.शोक संतप्त परिवारों को मेरी ओर से संवेदनाएं है. किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस हमले के बाद आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि नक्सली अब भी जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं.