नई दिल्ली 12 फरवरी आज के युग में शिक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी दुकान खुली है जहां पर छात्र-छात्राओं से भारी भरकम मोटी कमाई की जाती है वही फिजिक्स वाला नाम की कोचिंग संस्थान के फाउंडर एवं शिक्षाविद अलख पांडे ने फीस माफी की घोषणा कर सबको चौंका दिया है होनहार युवाओं का भविष्य संवारने को समर्पित संस्था फिजिक्स वाला क फाउंडर अलख पांडे ने 50000 छात्रों की फीस माफ करने की घोषणा की है
यह सच में शिक्षा के क्षेत्र में किसी क्रांति से कम नहीं है. यह खबर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस टीचर की लोग खूब तारीफें भी कर रहे हैं. इस संस्थान का नाम फिजिक्स वाला है, जिसके फाउंडर अलख पांडे हैं. जो कि देश भर में बहुत ही पॉपुलर है. जिसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं
फिजिक्स वाला ने 51 हजार स्टूडेंट्स की फीस माफ की
सोमवार को फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए 51,000 वंचित छात्रों की फीस माफ करने की घोषणा की है. उन्होंन अपने एक बयान में कहा कि शिक्षा के अधिकार कार्यक्रम के तहत नीट, जेईई, कॉमर्स, आर्ट्स और मानक 9-12 कोचिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए फीस में माफी दी गई है. जिससे देश भर में शिक्षा के लिए अच्छा संदेश जाएगा.
फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के उत्थान के लिए तैयार
पैसे की कमी के कारण कई स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हो पाती है. जिसको लेकर फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ, अलख पांडे ने समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की शैक्षिक मदद के लिए खड़े हुए हैं. शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में नामांकित 51,000 छात्रों को फीस में पूर्ण रूप से छूट देने का फैसला किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि फीस माफ करने के संदर्भ में योगदान की कुल लागत 17 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है. पांडे ने कहा कि फिजिक्स वाला की यह कोशिश है समाज में कोई भी वंचित वर्ग आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से दूर नहीं रहे. वे हर संभव शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने का काम करेंगे.