November 21, 2024 |

BREAKING NEWS

पुलिस भर्ती 2024 की परीक्षा 17 18 फरवरी को

Media With You

Listen to this article

लखनऊ 9 फरवरी सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे।

परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे। परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन होगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा 17 व 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2377 केंद्रों पर होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा की प्रक्रिया का प्रकाशन करते हुए उक्त जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट पर काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से गोला भरना होगा। परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता विषय शामिल है। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प (गोला) भरने पर उस उत्तर को गलत माना जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि किसी गोले को मिटाने या दोबारा भरने का प्रयास न करें। बोर्ड ने कहा है कि प्रत्येक पालियों के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे

परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में बराबर अनुपात में पुरुष और महिला अभ्यर्थी होंगे। सुरक्षा बंदोबस्त के लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी की लाइव फीड भी सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिससे अभ्यथिर्यों की पहचान के साथ परीक्षा देते वक्त उनके व्यवहार को भी देखा जा सकेगा।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.