उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने का संकल्प यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 फरवरी में
सुरक्षित निवेश असीमित अवसरों से प्रदेश बनेगा देश का ग्रोथ इंजन आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट में 1000000 करोड़ का निवेश का लक्ष्य
देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा श्रम और उपभोक्ता बाजार है जो औद्योगिक विकास के अनुकूल है फ्रेट कॉरिडोर से एक्सप्रेसवे तक में यूपी अब्बल है इंफ्रास्ट्रक्चर यातायात को सुगम बनाने के लिए व्यापक सुधार किए गए हैं हवाई क्षेत्र से लेकर सड़क मार्ग जलमार्ग और रेल नेटवर्क को विकसित किया गया है सभी प्रकार के निवेश के लिए मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा गया है जिससे प्रदेश देश के विकास का इंजन साबित होगा सरकार ने राज्य में 1000000 करोड़ विदेशी निवेश का लक्ष्य रखा है
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में मंगलवार को एक कार्यक्रम में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की घोषणा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने दुनिया भर के निमित्त निवेशकों से यूपी की बदली हुई परिस्थितियों का लाभ उठाने का आह्वान किया है विभिन्न विभिन्न देशों के राजदूत ऊंचाइयों एवं उद्यमियों तथा उनकी एसोसिएशन के समक्ष योगी ने बदले यूपी की तस्वीर पेश की है उन्होंने कहा है कि देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में से एक और 13 वर्तमान एवं आगामी एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट के साथ विश्व स्तरीय यातायात सुगमता देखने को मिलती है सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे होने का गौरव प्राप्त राज्य उत्तर प्रदेश में इस बात का ख्याल रखा गया है कि एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ मैन्युफैक्चरिंग हब कॉरिडोर विकसित किया जाए जिससे कि वाणिज्यिक यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो साथ ही साथ प्रदेश में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और जल यातायात को भी विकसित किया गया है
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का लोगो भी अनावरण किया साथ ही निवेशकों की सुगमता के लिए ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट पोर्टल और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल यानी कि निवेश सारथी का भी शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि 10 12 फरवरी 2023 को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्व से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार 18 देशों में रोड शो का आयोजन करेगी एवं उनको प्रदेश में निवेश करने के लिए तैयार हुए उच्च वातावरण से अवगत कराएगी अगले साल लखनऊ में होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन मैं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अगले माह 20 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश लगातार प्रगतिशील परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की सोच इस कायाकल्प का प्रमुख स्तंभ है भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प में राज्य ने अपने लिए एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है कार्यक्रम में प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी सहित उत्तर प्रदेश के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे