लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत गाजीपुर थाने की पुलिस ने रविवार को 2004 में हत्या के मामले में सेवानिवृत्त डीआईजी की पत्नी व पूर्व पार्षद अलक को गिरफ्तार किया है 2004 भाजपा महिला मोर्चा के तत्कालीन शहर सचिव मालती शर्मा की हत्या के मामले में अलका मिश्रा के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था किसको कि लेकर उनके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की जा चुकी लेकिन वह फरार चल रही थी रविवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता हाथ लगी है
7 जून 2004 भाजपा नेत्री मालती शर्मा के बढ़ते वर्चस्व की वजह से हत्या कर दी गई थी तत्कालीन एसपी ट्रांस गोमती राज बाबू सिंह और सीओ क्राइम राजेश्वर सिंह ने सिपाही राजकुमार राय तथा अलका के करीबी रोहित यादव को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया था राजकुमार रोहित के बयान के बाद चौंकाने वाला तथ्य सामने आया था कि मालती की हत्या की साजिश सेवानिवृत्त डीआईजी पीके मिश्रा की पत्नी व पूर्व पार्षद अलका मिश्रा ने ही रची थी उस समय इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया है कि हत्याकांड में दोषी करार होने के बाद से अलका मिश्रा फरार चल रही थी उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी थी लेकिन वह फरार चल रही थी सोमवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा