मां शीतला देवी मंदिर मैं मैनपुरी जनपद ही नहीं बल्कि दूर-दूर के जनपदों से भक्तजन दर्शन करने आते हैं मां शीतला देवी मंदिर मैनपुरी जनपद में स्थित है मां शीतला जनपद वासियों के लिए कुलदेवी कहलाती हैं भक्तजनों की अगाध श्रद्धा अटूट आस्था का केंद्र है वर्ष में आने वाले दो नवरात्र शारदीय नवरात्र एवं शुक्ल पक्ष के नवरात्र में माता शीतला के मंदिर में मेला लगता है एवं बड़ी दूर दूर से भक्तजन अपनी अपनी मनोकामना लेकर माता के द्वार आते हैं
भौगोलिक मान्यता के अनुसार यहां पर लगने वाले दोनों मेलों में झंडा यानी नेजा मनोकामना पूर्ण हेतु अधिकांश भक्तजन गाना गाते बजाते ढोल और बैंड के साथ नाचते गाते माता को समर्पित करते हैं मेरी भी जीवन में आने वाली समस्त खुशियां या यूं कहें मेरे दामन में समटी हुई समस्त खुशियां माता के ही प्रसाद की देन है माता के चमत्कार का कोई वर्णन नहीं कर सकता है इसीलिए वर्ष भर भक्त जनों का माता के मंदिर पर तांता लगा रहता है हमारी जनपद मैनपुरी का जिला प्रशासन भी माता के चमत्कार के आगे नतमस्तक है प्रत्येक वर्ष लगने वाली ग्राम सुधार प्रदर्शनी मेला नुमाइश को जिला प्रशासन बड़ी-ही मुस्तैदी एवं आस्था के साथ संपन्न करवाने के लिए तत्पर रहता है साथ ही साथ जनपद वासी भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं हमारे यहां ग्राम सुधार प्रदर्शनी के दौरान होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा पीढ़ी को सीख देने वाले एवं मनोरंजन वर्धक होते हैं
प्रेषक अवनीश दुबे जिला कलेक्ट्रेट मैनपुरी