मॉडर्न स्कूल अलीगंज लखनऊ के कैंपस में स्पोर्ट डे में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें PYP ग्रेड के समस्त क्लास के विद्यार्थी सम्मिलित हुए अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से मॉडर्न स्कूल प्रतिवर्ष बच्चों के खेल कूद से संबंधित स्पोर्ट डे मनाता हुआ आ रहा है लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोविड पांडेमिक की वजह से यह प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं हो पा रही थी कोबिट 2019 के बाद यह पहला मौका है जब स्पोर्ट्स डे बच्चों के हर्षोल्स के साथ संपन्न हुआ
जानकारी देते हुए मॉडल स्कूल अलीगंज लखनऊ की प्रिंसिपल मीना काने ने बताया है कि आईबी के पैटर्न को फॉलो करने वाला मॉडर्न स्कूल लखनऊ में पहला आईबी स्कूल है जिसमें विद्यार्थियों के शिक्षा के साथ-साथ संपूर्ण डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है इसीलिए कैंपस में आर्ट डांस स्पोर्ट सहित तमाम विज्ञान तथा मैथमेटिक्स की कंपटीशन और एक्टिविटीज समय-समय पर करवाई जाती है इसी शेड्यूल के तहत PYP ग्रेड की खेलकूद की प्रतियोगिताएं आज संपन्न हो रही है जिसमें 61 रेस शामिल है मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में मॉम्स रनिंग भी आकर्षण का केंद्र रही