लखनऊ 30 दिसंबर इस बात में संदेह नहीं है कि आजकल लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं लेकिन फेमस होने की सनक में सोशल मीडिया पर वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से उनको हंसी का पत्र होना पड़ता है एवं एक सभ्य समाज मैं शर्मिंदा भी होना पड़ता है मैं इस बात का दवा तो नहीं कर सकता हूं कि यह घटना कहां की है लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है
दरअसल, आज की तारीख में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जितना नीचे गिर सकता है, वो गिरने के लिए तैयार है. जैसे इस वीडियो को देख लीजिए, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
आखिर ऐसे कौन पढ़ाता है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती ब्रा साड़ी में क्लास ले रही है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वो बच्चों को पढ़ा रही है. वीडियो में ब्लैकबोर्ड पर लिखा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखने से लगता है कि ये वीडियो सिर्फ सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है. सामान्यतौर पर कोई भी टीचर इस तरह से बिल्कुल ही नहीं पढ़ाएगा
https://x.com/PRAKASH21051992/status/1872945095835848916?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872945095835848916%7Ctwgr%5E0d00ec18468e2a867dae0c44bdb84b3c27fbe089%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
एक यूजर ने लिखा कि वायरल होने के लिए इंसान क्या इतना गिर सकता है? वीडियो पर हर किसी ने हैरानी जताई है गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा कि हम कहां जा रहे हैं, ये समझ ही नहीं आ रहा है. अगर हमारे बच्चों के पास ये वीडियो चल जाएगा तो क्या कहेंगे?