शनिवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद शहरवासियों में नये साल का स्वागत करने व बीते साल को अलविदा कहने के लिए उल्लास रहा। जहां एक और नववर्ष का स्वागत करने के लिए लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना आराधना को प्राथमिकता दी वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी ने जश्न एवं अपने शौक को शर्मा कर नाच और मस्ती के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया पुलिस प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद कुछ जगह हंगामा बरपा लेकिन प्रशासन व कानून व्यवस्था के चलते कुछ जगहों को छोड़कर बाकी सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था कायम रही। ज्यादातर लोगोें ने अपने दोस्तों, परिचितों व परिवार के साथ या तो घर में या फिर किसी होटल, क्लब या निजी भवन में नये साल का जश्न मनाया इसी के चलते नशे की लत तथा हुडदंग ने दिल्ली की एक होनहार युवती की जान ले ली
लखनऊ ने नए साल का जश्न अपने अंदाज में मनाया। शनिवार शाम से ही घरों से लेकर होटल-क्लबों में तैयारियां तेज हो गई थीं। जैसे ही रात 12 बजे घड़ी की तीनों सुइयां एक साथ इकट्ठा हुईं तो पूरा शहर जश्न में डूब गया। हजरतगंज से लेकर समिट बिल्डिंग और अन्य इलाकों में हजारों युवा देर रहा तक जश्न में डूबे रहे।
कार्यक्रमों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस के अलावा अस्पतालों व नगर निगम कर्मचारियों को शनिवार, रविवार को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान 100 से अधिक जगहों पर 8000 पुलिसकर्मी व पीएसी की 16 कंपनी तैनात किए गए हैं। हुड़दंगियों से निपटने के लिए हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही।
उधर दिल्ली में नववर्ष के जश्न के बीच एक दुखद खबर परिवार का इकलौता सहारा बनी युवती को कार से घसीट कर मार दिया गया दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 वर्षीय युवती को एक गाड़ी से कुचल दिया गया और कार सवार आरोपियों ने कई किलोमीटर उसको घसीटा दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था और तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के संपर्क में है और उनके आरोपों के हिसाब से भी जांच की जा रही है