October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में प्रथम चरण मैं 37 जनपदों के लिए प्रेक्षक नियुक्त निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट

यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होने पर आयोग को संज्ञान में न लाने पर प्रेक्षकों के विरुद्ध होगी नियमानसार कार्यवाहीः मनोज कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त

Media With You

Listen to this article

लखनऊः 27 अप्रैल, 2023

राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश श्री मनोज कुमार ने प्रदेश के 37 जनपदों में प्रथम चरण में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षकों की तैनाती करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अपने सम्बन्धित जनपद में प्रत्येक दशा में आगामी 29 अप्रैल, 2023 को सायंकाल तक अवश्य पहुँचना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को अपने तैनाती जनपद में पहुँचकर ही नियत तिथि 29 अप्रैल को सायंकाल तक आयोग को सूचना भेजनी होगी।

श्री मनोज कुमार ने प्रेक्षक पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती जनपद मुख्यालय पर पहुँचकर मतदान की समुचित तैयारियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक जानकारियाँ आयोग को यथाशीघ्र उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण अवश्य करना होगा ताकि स्वतत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी व्यवस्थायें समय से अवश्य पूर्ण हो जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण के 04 मई को होने वाले मतदान के दिन भी निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण कर मतदान को शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्यवेक्षण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होती है तो उसे आयोग के संज्ञान में तत्काल लाना अनिवार्य होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैनात प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मतदान समाप्त होने के उपरान्त समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को अवगत कराकर ही तैनाती जनपद के मुख्यालय को छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सम्बन्धित जनपदों में तैनात प्रेक्षकों द्वारा निर्देशानुसार वाँछित जानकारी समय से नहीं उपलब्ध करायी जाती है तो विवश होकर नियमानुसार कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी जनपद में कहीं भी पुनर्मतदान का निर्णय लिया जाता है तो पुनर्मतदान के पश्चात् मतपेटिकायें स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद ही आयोग को सूचित कर तैनाती जनपद के मुख्यालय को छोड़ेंगे।

श्री मनोज कुमार ने प्रथम चरण में तैनात प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्बन्धित जनपद में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के बारे में भी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर सकुशल मतगणना हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायेंगे। मतगणना के दिन मतगणना स्थलों का सतत भ्रमण कर मतगणना का आयोग के निर्देशानुसार पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना के समाप्त के उपरान्त ही आयोग को वाँछित जानकारियॉं एवं सूचनायें उपलब्ध कराने के उपरान्त ही तैनात प्रेक्षक अपने जनपद मुख्यालय छोड़ेंगे।

जनपद शामली में श्री अंजनी कुमार सिंह, निदेशक, राज्य कृृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0, लखनऊ, मुजफ्फरनगर में श्री आर0 रमेश कुमार, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, रेशम विभाग, सहारनपुर में श्री अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग, श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0, बिजनौर में श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पर्यटन एवं सांस्कृृतिक विभाग, अमरोहा में श्रीमती नीना शर्मा, निदेशक, प्रशासन एवं प्रबन्धक अकादमी, लखनऊ को प्रेक्षक बनाया गया है।

इसी क्रम में मुरादाबाद में श्रीमती मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे, गौतमबुद्ध नगर, श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर श्रमायुक्त, कानपुर नगर, रामपुर में श्री अनिल कुमार-तृतीय, सचिव, श्रम एवं रोजगार, उ0प्र0, सम्भल में श्रीमती धनलक्ष्मी के0, सचिव, मानवाधिकार आयोग, लखनऊ, आगरा में श्री रणवीर प्रसाद, आवास आयुक्त, उ0प्र0, श्री राजेन्द्र सिंह-द्वितीय, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, फिरोजाबाद में डा0 हरि ओम, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण विभाग, श्री महेन्द्र वर्मा, आयुष मिशन, उ0प्र0,लखनऊ, मथुरा में श्री अजय चौहान, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग को प्रेक्षक बनाया गया है।

मैनपुरी में श्री नागेन्द्र प्रताप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बृज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा, झाँसी में श्री मानवेन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, श्री सुनील कुमार वर्मा, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, जालौन में श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी, आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0, लखनऊ, ललितपुर में डा0 सेन्थिल पाण्डियन सी0, आयुक्त, आबकारी, उ0प्र0, प्रयागराज, कौशाम्बी में अरविन्द कुमार चौहान, उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज, प्रयागराज में श्री अलोक कुमार-3, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, नियोजन विभाग, श्रीमती कृृतिका शर्मा अपर आयुक्त, उद्योग, कानपुर, फतेहपुर में श्री आशुतोष निरंजन, विशेष सचिव, नियोजन, प्रतापगढ़ में श्री सत्य प्रकाश, अपर आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज, उन्नाव में श्री राजेश कुमार, आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग कानपुर नगर, हरदोई में श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ में श्री लीना जौहरी, प्रमुख सचिव, आयुष, उत्तर प्रदेश शासन, श्री राज कुमार-प्रथम, अपर निदेशक, पंचायती राज, उ0प्र0 को प्रेक्षक बनाया गया है।

रायबरेली में श्रीमती कंचन वर्मा, महानिरीक्षक, रजिस्ट्रेशन, उ0प्र0, सीतापुर में डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखीमपुर खीरी में श्री शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी, उत्तर प्रदेश शासन, सचिव, वित्त विभाग, गोण्डा में श्री अनिल कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार, डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ, बहराइच में श्री रणविजय सिंह यादव, अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल, बलरामपुर में श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाहा, विशेष सचिव, एपीसी ब्रान्च एवं निदेशक यू0पी0एग्रो, श्रावस्ती में श्री विजय किरन आनन्द, प्रभारी महानिदेशक, स्कूली शिक्षा, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, गोरखपुर में श्रीमती सन्दीप कौर, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, महिला कल्याण एवं पुष्टाकार विभाग, श्री रमेश चन्द्र शर्मा, अपर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, देवरिया में श्री रमाकान्त पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशक, शुगर मिल्स फेडरेशन, लखनऊ, महराजगंज में श्री शिव प्रसाद-1 विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कुशीनगर में श्री अनिल कुमार, अपर खाद्य आयुक्त, उ0प्र0 एवं सचिव, उ0प्र0, गाजीपुर में श्री जगदीश प्रसाद, सचिव, सूचना आयोग, उ0प्र0, वाराणसी में श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, प्राविधिक शिक्षा विभाग, श्री सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उ0प्र0, लखनऊ, चन्दौली में श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक, पंचायती राज, उ0प्र0, तथा जौनपुर में श्री अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को प्रेक्षक बनाया गया है।

———–


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.