देहरादून 16 सितंबर उत्तराखंड की राजधानी के पर्यटन स्थल राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण रात में बादल फटने की घटना हुई. जिला प्रशासन का बचाव और राहत अभियान जारी है. इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं
जिला प्रशासन ने आस-पास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हुई है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. लोगों की तलाश की जा रही है अभी तक आपदा राहत प्रशासन ने चार लोगों के मरने की जानकारी दी है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी देहरादून एवं प्रशासन ने कमान संभाली. उन्होंने रात में ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर मौके पर बचाव दल भेजे
देहरादून में बादल फटने के बाद ऋषिकेश में आज सुबह से चंद्रभागा नदी उफान पर है. नदी का पानी हाईवे तक पहुंच गया है. चंद्रभागा नदी में फंसे तीन लोगों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया
सीएम धामी ने जताया दुख…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
https://x.com/pushkardhami/status/1967775735709335982?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1967775735709335982%7Ctwgr%5E9863add902b32024f80d6366ebbe34985772c447%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल राहत बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. बचाव दल ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. राहत-बचाव कार्य के लिए जेसीबी सहित भारी उपकरण लगाए गए हैं. लापता दोनों व्यक्तियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है.