मुंबई 26 अक्टूबर इसराइल और आतंकवादी संगठन हमास की जंग से यूरोपीय शेयर बाजार में काफी गिरावट देखी गई लेकिन मुश्किल तब सामने आई जब भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 6 दिनों मे लंबा गोता लगा दिया 7 अक्टूबर को इसराइल पर हुए आतंकवादियों के हमले के बाद से जब विश्व के शेयर मार्केट मैं काफी उतार-चढ़ाव देखी जा रही थी तो शुरुआती के दिनों में भारतीय शेयर बाजार पर कोई खता फर्क नहीं पड़ा लेकिन अब इसके असर से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है जिससे पिछले 6 दिनों में निवेशकों का 6 लाख करोड़ स्वाहा हो गया लगातार छठे दिन गिरावट के साथ खुला और कुछ ही देर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 19,000 से नीचे पहुंच गया. बीते छह दिनों से जारी इस गिरावट की वजह से निवेशकों की 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा हो गई है
735 अंक की गिरावट में सेंसेक्स
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.10 बजे पर बीएसई का सेंसेक्स 735.01 अक या 1.15 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 63,314.05 के स्तर पर आ गया था. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 230.10 अंक या 1.20 फीसदी फिसलकर 18,892 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर का बुरा हाल है, निफ्टी मिडकैप 100 में 1.88 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो M&M, Tech Mahindra, Bajaj Finserv और Hindalco 2.75 पीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं
20.14 लाख करोड़ रुपये डूबे
Share Market में आई इस सुनामी के चलते शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स की संपत्ति पर भी असर पड़ा है. बीते छह दिनों के भीतर ही निवेशकों ने अपने 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा दिए हैं. गुरुवार को आई शुरुआती गिरावट में ही निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई. गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र बुधवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 309.22 लाख करोड़ रुपये था, जो खबर लिखे जाने तक 5.54 लाख करोड़ रुपये गिरकर 303.68 लाख करोड़ रुपये रह गया. वहीं बीते छह दिनों में निवेशकों के कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं