फरवरी 2022 से लगातार युद्ध संकट झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति, अपने देश के अंदर विरोध को मुखर तथा युद्ध को लंबा चलते देख कहीं यूरोपियन दोस्तों का मोह भंग ना हो जाए इसलिए अमेरिकी दौरे पर है अमेरिका पहुंचकर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मुलाकात की तथा साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को ‘स्वतंत्रता और लोकतंत्र’ के साथ-साथ संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मूल्यों पर हमला’ बताया जिसके बाद अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी
वहीं, ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी मदद दान नहीं बल्कि ‘निवेश है.’लेकिन भविष्य में यूक्रेन को मदद देते रहने का फ़ैसला सिर्फ़ बाइडन के हाथ में नहीं है यूक्रेन की आइस साल मई महीने में 435 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में से रिपब्लिकन पार्टी के 57 सदस्यों और 100 सीटों वाली सीनेट के 11 सदस्यों ने चालीस अरब डॉलर वाले एकमुश्त अमेरिकी मदद पैकेज़ का विरोध किया था.र्थिक मदद करने के लिए बाइडन सरकार अमेरिकी संसद पर निर्भर है.इस साल अमेरिकी संसद यूक्रेन की आर्थिक और सैन्य मदद के लिए लगभग 67 अरब डॉलर की राशि पर स्वीकृति दे चुकी है. साल 2023 के लिए इस हफ़्ते 45 अरब डॉलर की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. हालांकि, अगले साल इससे ज़्यादा मदद हासिल करना ज़ेलेंस्की के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
इस साल फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ज़ेलेंस्की का पहला अमेरिकी दौरा है बाइडन ने इस मौक़ै पर यूक्रेन को 1.7 अरब डॉलर का नया राहत पैकेज देने की घोषणा की है इसके साथ ही और 45 अरब डॉलर देने का भी वादा किया है. ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की ओर से किए जा रहे समर्थन के लिए बाइडन का शुक्रिया किया है अमेरिका अब तक इस युद्ध में यूक्रेन को पचास अरब डॉलर की आर्थिक मदद दे चुका है जिसमें मानवीय मदद से लेकर आर्थिक और सुरक्षा इंतज़ामों से जुड़ी मदद शामिल है
यूक्रेन युद्ध की भारी क़ीमत और इसकी वजह से वैश्विक खाद्य और ऊर्जा क़ीमतों में आए उछाल के चलते यूक्रेन के कुछ सहयोगियों के लिए उसके समर्थन में खड़े रहना मुश्किल होता जा रहा हैं इन तमाम चिंताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन के प्रति ‘जब तक होगा तब तक’ समर्थन को लेकर उन्हें किसी तरह की फ़िक्र नहीं है हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी ने कहा है कि वह यूक्रेन के लिए ‘ब्लैंक चैक’ यानी असीमित आर्थिक मदद नहीं देगी अगले महीने जनवरी में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल हो जाएगा बाइडन के साथ मुलाक़ात में ज़ेलेंस्की ने कहा, “पेट्रियट मिसाइल इंस्टॉल होने के बाद क्या होगा? फिर हम राष्ट्रपति बाइडन को एक और संकेत भेजेंगे कि हमें और पेट्रियट चाहिए होंगी मैं माफ़ी चाहता हूं, लेकिन हम युद्ध से जूझ रहे हैं “
इस पर बाइडन ने कहा, “हम इस दिशा में काम कर रहे हैं
इससे पूर्व अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी तथा पेंटागन उसे बयान दिया गया था कि आने वाले कड़ाके की ठंड में यूक्रेन रूस के युद्ध मौसम की मार से शिथिल पड़ जाएगा*(mediawithyou *)