September 16, 2024 |

BREAKING NEWS

रूस यूक्रेन वार में हो सकता है शांतिविराम सर्दी का मौसम बनी वजह

रूस यूक्रेन लड़ाई में 6 महीने का कर सकते हैं शांति विराम का ऐलान पड़ने वाली है अतिशह ठंड

Media With You

Listen to this article

रूस यूक्रेन के चल रही वॉर पर अमेरिका के अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि कड़ाके की ठंड और सर्दी की वजह से युद्ध कुछ महीने के लिए टल सकता है नवंबर के अंत तक यूक्रेन में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी शुरू हो जाएगी जिससे कि वहां की गीली मिट्टी में सैनिकों की आवाजाही पर काफी फर्क पड़ जाएगा जिससे आने वाले दिनों में लड़ाई की रफ्तार काफी सुस्त पड सकती है द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी रक्षा नीति के उप मंत्री कोलन बहल के हवाले से कहा है कि मौसम के कारण उपजे हालात ने संघर्ष को थोड़ा धीमा कर दिया है इसी प्रकार बारिश और बर्फबारी के कारण दोनों देशों की सेनाओं का आवागमन सुस्त पड़ गया है और आने वाले दिनों में मौसम की चुनौतियां दोनों देशों के  सामने होंगी

उन्होंने कहा है कि संघर्ष विराम के कारण यह युद्ध एक नए चरण में प्रवेश करेगा रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान साल 2022 फरवरी के अंत में शुरू किया था तभी से नाटो सेनाओं का समर्थन और सैन्य उपकरणों की सप्लाई यूक्रेन को जारी है रूस द्वारा दी गई परमाणु हमले की चेतावनी के बाद नाटो सेनाएं खुलकर समर्थन में नहीं आई लेकिन पीछे से यूक्रेन काउपकरणों की सप्लाई के माध्यम से पूरा समर्थन किया है द वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि इस मौसम की वजह से उपजे हुए हालात में संघर्ष विराम के कारण वाशिंगटन अप्रैल में सैन्य रसद और अपूर्ति को को बढ़ा सकता है सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि अमेरिका नहीं चाहता है कि यूक्रेन ⁷मास्को के साथ किसी प्रकार की बातचीत की पहल करें

इससे पूर्व नाटो संगठन के विस्तार बादी रवैया को देखते हुए मास्को ने अपने निहित स्वार्थ और सुरक्षा से चिंतित होकर यूक्रेन को साफ लहजे में नाटो में शामिल ना होने के संकेत दे दिए थे जिसको कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन की  स्वतंत्रता पर हमला बताया था उन्होंने कहा था कि शामिल होना ना होना का फैसला यूक्रेन का निजी मामला है इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं लेकिन अपनी चिंताओं से नाटो सहित अमेरिकी हस्तक्षेप के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए मास्को ने अपनी चिंताओं से कीव को आगाह कर दिया था राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों की चिंताएं अपनी अपनी जगह थी लेकिन पश्चिमी देशों के सहयोग को देखते हुए मास्को की बातचीत की पहल पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेस की ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार है लेकिन रूस काराष्ट्रध्यक्ष कोई और हो तो और तभी से उपजे परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध ने संपूर्ण विश्व को खतरे में डाल दिया है


Media With You

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

What's app your name and number

What's app your name and number

Leave A Reply

Your email address will not be published.